लुधियानाः फिरोजपुर रोड पर बने एलिवेटेड रोड का 8 किलोमीटर का हिस्सा बंद रहेगा। कुर मरम्मत कार्य के चलते 17 नवंबर से 19 नवंबर तक भाईवाला चौक से सीधा जगराओं पुल तक जाने वाले रास्ते को बंद किया गया है। भाईवाला चौक से डाउन रैंप रोजाना की तरह चलता रहेगा। दीपावली से ठीक एक दिन पहले सुबह के समय भाईवाला चौक से लेकर जगराओं पुल तक के हिस्से में ट्रैफिक को शुरू किया गया था। इससे पहले राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा, नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अशोक कुमार ने टीम के साथ यहां पर गाड़ियां चलाकर ट्रायल लिया था। 19 नवंबर के बाद पुल पूरी तरह से चालू होगा। इससे फिरोजपुर रोड से सीधे जगराओं पुल तक जाने वाले ट्रैफिक को अब भारत नगर चौक पर जाम से जूझना नहीं पड़ेगा। इससे लोगों के समय की बचत होगी। 8किलोमीटर का सफर 8 मिनट में तय कर लिया जाएगा।