होशियारपुरः विधायक के पीए बनकर लोगों से ठगी मारने वाले 2 व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल, दसूहा विधानसभा क्षेत्र के विधायक करमवीर सिह घुम्मण के नाम पर उक्त व्यक्ति लोगों को ठगी मारते थे। काबू किए गए आरोपियों की पहचान भविंदर सिंह पुत्र बलदेव सिंह मोहाली और नताशा पुत्री दीपक कुमार निवासी गुरु कर्म सिंह (गुरुसहाय) फिरोजपुर के रूप में हुई है।
मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी दसूहा बलविंदर सिंह ने बताया कि उनके पास शिकायत आई थी कि विधायक के फर्जी पीए बनकर कुछ अराजक तत्व लोगों से ठगी कर रहे हैं। इस पर ट्रैप लगाकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों पर हेराफेरी, दस्तावेजों से छेड़छाड़ पर आईपीसी की धारा 420, 470 और फर्जी लोक सेवक बनने पर 170 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी ने कहा कि जब उनके पास ठगी के मामले पहुंचे तो टेक्निकल टीम की मदद से दोनों के फोन सर्विलांस पर लगा दिए। दोनों की पहले लोकेशन पता की गई। इसके बाद ठगी के पैसे वह जिन बैंक खातों में जमा करवाते थे उन्हें भी सर्विलांस पर लगाया गया कि इनकी ट्रांजेक्शन कहां-कहां पर हो रही है।
दोनों बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहे थे। कभी लुधियाना, कभी मोहाली लोकेशन पर घूम रहे थे। अंत में इनकी लोकेशन दिल्ली की नजर आई। वहां पर यह दोनों एक होटल में रुके हुए थे। पुलिस ने इन्हें होटल में ही दबोच लिया और वहां से गिरफ्तार कर दसूहा ले आए। दोनों को कोर्ट में पेश कर एक दिन का रिमांड लिया है। पकड़ा गया आरोपी भविंदर पेशेवर ठग है। पूछताछ के दौरान उसने माना है कि उसके खिलाफ अमृतसर में भी एक ठगी का मामला दर्ज है। उन्होंने कहा कि रिमांड के दौरान पुलिस जानने का प्रयास करेगी कि दोनों ने पंजाब या पंजाब से बाहर कहां-कहां पर ठगी की वारदातें की हैं।
Disclaimer: All news on Encounter India are computer generated and provided by third party sources, so read carefully and Encounter India will not be responsible for any issue.