लुधियाना : ‘यू अगेस्ट ड्रम्स’ साइकिल रैली के लिए 20 हजार से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया है। पीएयू कैंपस में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में इस संदर्भ में जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि यह साइकिल रैली में शहीद करतार सिंह सराभा के शहीदी दिवस पर निकाली जा रही है। इस रैली से साइकिल उद्योग को भी नई ऊंचाई मिलेगी। पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते अधिकारियों ने बताया कि डीजीपी साहब इस रैली का हिस्सा बनेंगे और हरी झंडी देंगे। सूत्रों से यह भी पता चला है कि यहां पर भगवंत मान भी सम्मूलित करेंगे।
रैली में कोई भी व्यक्ति हिस्सा ले सकता है। रैली 16 नवंबर की सुबह 7 बजे पीएयू कैंपस से शुरू होगी और शहर में लगभग 13 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद उसी स्थान पर समाप्त होगी। उन्होंने बताया कि शहीदों संबंधित विभिन्न स्थानों की मिट्टी पीएयू कैंपस में लाई जाएगी। जिसमें शहीद करतार सिंह सराभा के गांव शहीद भगत सिंह के पैतृक स्थान खटकड़कला, हुसैनीवाला राष्ट्रीय शहीद स्मारक, शहीद ऊधम सिंह और शहीद सुखदेव के पैतृक की मिट्टी शामिल। इस मिट्टी में ‘सद्भाव का वृक्ष’ नाम से पौधे लगाए। ‘वायदे का वृक्ष’ बुद्धि का वृक्ष ‘एकता का वृक्ष’ और ‘ आशा का वृक्ष जाएंगे।