पंजाब : धान की खड़ी फसल को लगी आग, देखें वीडियो

पंजाब : धान की खड़ी फसल को लगी आग, देखें वीडियो

मोगा : पराली में आग लगाने के मामले दिन ब दिन बढ़ रहे है। एक तरफ जहां पराली को जलाने से प्रदूषण बढ़ रहा है। वही इससे कई और नुकसान भी हो रहे है। ऐसा ही मामला लोहारा चौंक में गांव लंडेके के रहने वाले लखविंदर सिंह के खेत में खड़ी फसल को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। जिस से उसकी 1 किले के करीब धान की फसल जल कर खाक हो गई। पुलिस प्रशासन की ओर से मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया गया। जानकारी देते हुए लखविंदर सिंह ने कहा के उसकी जमीन लोहारा चौंक 2 किले के करीब है।

जिस में उसकी धान की फसल को आग लग गई।उसके खेत के साथ ही गांव लुहारा के रहने वाले राजू की जमीन है। राजू की ओर से अपने खेत में पराली को आग लगाई हुई थी। जिस के कारण आग ने मेरे खेत में खड़ी फसल को अपनी चपेट में ले लिया। जिस से मेरी खड़ी फसल 1 किले के करीब जल कर खाक हो गई। मेरी प्रशासन से मांग है के मैं छोटा किसान हूं और मेरा नुकसान का मुआवजा मेरे को दिलाया जाए। जिस के कारण नुकसान हुआ उस पे कानूनी कारवाई की जाए।