फिरोजपुर : टैंका वाली बस्ती में वन वे गाड़ी लेकर जाने को लेकर हंगामा हो गया। पुलिस मुलाजम ने बताया की टैंका वाली बसती में ट्रैफिक को वन वे किया हुआ है। इनोवा गाड़ी सवार अपनी गाड़ी को गलत साइड में किया और जब उसे रोका तो वह बहस करने लगा। बहस के दौरान पुलिस मुलाजिम से वर्दी भी फाड़ दी।
जिसके बाद काफी देर तक हंगामा हुआ। हाथापाई के दौरान मुलाजिम के चोटें भी लगी। पुलिस मुलाजिम को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जिससे बाद गाड़ी सवार का रिवॉल्वर छीना गया और उसे केंट थाने ले गए। जानकारी अनुसार उक्त व्यक्ति ने पुलिस वाले की वर्दी फाड़ी। गाड़ी सवार ने इस सभी आरोपों को नकारा।