पंजाब : व्यक्ति को हनीट्रेप में फंसाकर बनाया बंधक, 4 गिरफ्तार

सुल्तानपुर लोधी : लिफ्ट के बहाने बुजुर्ग पुरुषों को हनीट्रेप में फंसाकर बंधक वाले चार सदस्यीय गिरोह का सुल्तानपुर लोधी की पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस को आरोपियों से कांस्टेबल की वर्दी मिली है। इस वर्दी को पहनकर पैसे ऐंठने के लिए आरोपी दबाव बनाते थे। इसके अलावा आरोपियों से 50 हजार रुपये की नकदी भी पकड़ी गई है। डीएसपी सुल्तानपुर लोधी बबनदीप सिंह ने बताया कि थाना सुल्तानपुर लोधी के एसएचओ एसआई लखविंदर सिंह को एक बुजुर्ग ने 28 सितंबर को बयान कलमबद्ध करवाया कि सफरी पैलेस के समीप एक महिला बीमार होने का बहाना बनाकर सड़क किनारे खड़ी थी।
उसने रुकने के लिए हाथ दिया और उसके रुकते ही कहने लगी कि वह उसे पुड्डा कॉलोनी के पास घर छोड़ दें, क्योंकि वह बीमार है।इसके बाद आरोपी महिला के 2 साथी और एक अन्य महिला ने जबरदस्ती उसे घर के अंदर खींचकर कपड़े फाड़े और फोटो खींचकर ब्लेकमेल करने लगे। आरोपियों ने उसी दिन जबरदस्ती बैंक ब्रांच बूसोवाल से 50 हजार रुपये निकलवाकर ले लिए।
इसके बाद फिर से 50 हजार रुपये मांगने लगे।पुलिस के मुताबिक लिफ्ट मांगने वाली महिला, उसके दो पुरुष साथी और एक अन्य महिला को पकड़ लिया गया है। आरोपियों की पहचान विशु निवासी चंडीगढ़ रूरल और सुखचैन सिंह उर्फ सुख निवासी चंडीगढ रूरल के तौर पर हुई है। चारों आरोपियों को अदालत में पेश करके दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल कर लिया गया है।
