पंजाब : केबनिट मंत्री ने शहीद लाला लाजपत राय को दी श्रद्धांजलि, देखें वीडियो

पंजाब : केबनिट मंत्री ने शहीद लाला लाजपत राय को दी श्रद्धांजलि, देखें वीडियो

मोगा : देश को आजादी दिलाने वाले सपूत अमर शहीद लाला लाजपत राय जी का आज 95वें बलिदान दिवस उनके पैतृक गांव डूडी के में मनाया गया। वही इस मौके जहां पूरे गांव वासी और स्कूली बच्चों ने मिल कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर पंजाब सरकार की ओर से पंजाब के ट्रांसपोर्ट और पंचायत मंत्री लाल सिंह भुल्लर विशेष तौर पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे। लाला जी का एक नारा था की साइमन कमीशन अंग्रेजों वापिस जाओ, इस को लेकर अंग्रेजी सरकार ने उन पर लाठियां बरसाई। लेकिन लाला जी पर आजादी का जनून था। लाठियों से लाला जी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने अपने अंतिम भाषण में कहा था की मेरे शरीर पर पड़ी एक-एक लाठी की चोट अंग्रेज सरकार के कफन की कील बनेगी। लाला लाजपत राय

जी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे पंजाब के ट्रांसपोर्ट और पंचायत मंत्री लाल जीत सिंह भुल्लर ने कहा की हम को उन शहीदों को कभी नहीं भुलना चाहिए। उनकी कुर्बानियों के कारण ही आज हम आजादी का आनद मान रहे है। उन्होंने कहा की पंजाब को भी नशे की गुलामी से निकाल कर आजादी की ओर ले जानें की जरूरत है और यह काम आम आदमी पार्टी कर रही है। पंजाब में नशे के सौदागर चाहे कोई भी हो किसी भी पार्टी से संबंधित हो नही बक्शा जाएगा। उन्होंने कहा की पंजाब के मुख्य मंत्री इस बात पर सख्त है। उन्होंने कहा की अगर नशे के सौदागर के पीछे थाने में कोई आम आदमी पार्टी का वर्कर उसके हित में जाता है, तो उस पर भी मामला दर्ज कर दिया जाए। पंजाब को नशे से मुक्ति दिलाना है।