फगवाड़ाः कपूरथला जिले के अंतगर्त आते फगवाड़ा में गैस सिलेंडर फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान बलजीत सिंह के तौर पर हुई है। मिली जानकारी के अनुसार फगवाड़ा के अमन नगर ईलाके में एक फैकट्री की तरह बनी हुई है जिसमें बताया जा रहा है कि आग बुझाने वाली नाईट्रोजन गैस के बड़े सिलेंडर से छोटे सिलेंडर में गैस भरी जा रही थी, जिस दौरान सिलेंडर फट गया। सिलेंडर फटने के बाद एक ज़ोरदार धमाका हुआ। जिसकी सूचना पुलिस को मिली तो मामले की अगली जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी जतिंदर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे है। उन्हें बताया कि मृतक की पहचान बलजीत सिंह के तौर पर हुई है। थाना प्रभारी का कहना है कि फैकट्री में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करवाएंगे और वह बनती कारवाई की जाएगी।

- Advertisement -