मुकेश अंबानी और उनके परिवार को मिली जान से मारने की धमकी

आरोपियों ने कहा- 3 घंटे में पूरे परिवार को कर देंगे खत्म 

मुकेश अंबानी और उनके परिवार को मिली जान से मारने की धमकी
मुकेश अंबानी और उनके परिवार को मिली जान से मारने की धमकी

मुंबई: देश के सबसे बड़े उद्योगपतियों में से एक मुकेश अंबानी और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिली है। मुंबई पुलिस का दावा है कि रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में धमकी भरे आठ कॉल आए हैं। कॉलर ने धमकी देते हुए कहा कि उनके पूरे परिवार को तीन घंटे के भीतर खत्म कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया। अस्पताल के अधिकारियों की ओर से डीबी मार्ग पुलिस थाने में शिकायत की गई है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी

मुंबई पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि रिलायंस फाउंडेशन के हरकिशन दास अस्पताल ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनके परिवार को धमकी भरे कॉल आने की शिकायत दर्ज कराई है। अस्पताल में तीन से अधिक कॉल आए। मामला दर्ज किया जा रहा है, जांच जारी है।

रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत

उधर, रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल की ओर से कहा गया है कि मुकेश अंबानी को अज्ञात व्यक्ति की ओर से जान से मारने की धमकी देते हुए कुल आठ कॉल किए गए हैं। हमने मामले की जांच के लिए मुंबई पुलिस से शिकायत की है।

2021 में भी मुकेश अंबानी को मिली थी धमकी

बता दें कि इससे पहले 2021 में मुंबई में मुकेश अंबानी के आवास एंटिलिया के बाहर 20 जिलेटिन स्टिक से भरी एक कार मिली थी। मुकेश और उनकी पत्नी नीता अंबानी को संबोधित करते हुए गाड़ी के अंदर एक धमकी भरा पत्र छोड़ा गया था जिसमें जान से मारने की धमकी दी गई थी।

कार में जिलेटिन स्टिक की जानकारी के बाद सचिन वाजे के नेतृत्व में मुंबई की क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट समेत कई पुलिस अधिकारी जांच के लिए मौके पर पहुंचे थे। मामले की जांच सचिन वाजे कर रहा था। घटना के कुछ दिनों बाद ठाणे के एक व्यवसायी मनसुख हिरेन की रहस्यमयी मौत हुई थी और फिर मामले को एनआईए को सौंपा गया था। अंबानी के घर के बाहर मिली स्कॉर्पियो का मालिक हिरेन ही था। उसने पहले दावा किया था कि वाहन एक सप्ताह पहले चोरी हो गया था। उनका शव 5 मार्च, 2021 को ठाणे में एक नाले में मिला था।