जालंधर (ENS):Mayor world School की डांस टीचर प्रीती कक्कड़ ने मिसेज सुपरमेसी इंडिया 2024 का ताज हासिल किया है। इसके साथ ही प्रतियोगिता में अन्य ख़िताब भी अपने नाम करवाए। जिसमे मिसेज फोटो जेनिक, मिसेज टैलेंटेड, मिस गोल्डन हार्ट का खिताब शामिल है।
प्रीति कक्कड़ ने चंडीगढ़ में सभी प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए ये ताज अपने नाम किया। इस कम्पटीशन मे भारत के अलग-अलग प्रांतो से 32 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसके ऑडिशन अगस्त 2023 चंडीगढ़ में हुए थे। जिसमे 1800 प्रतिभागियों में से केवल 30 प्रतिभागी की सिलेक्शन हुई थी। इस कम्पटीशन मे सभी ख़िताब अपने नाम करके प्रीती कक्कड ने जालंधर का नाम रोशन किया।
इस कम्पटीशन मे पूर्व मिस यूनिवर्स और पूर्व मिस इंडिया ने जज की भूमिका निभाई। कम्पटीशन में हुए सवाल जवाब राउंड में प्रीती कक्कड़ की women empowerment की सोच ने उन्हें यह ख़िताब जिताया है।