यात्रियों से भरी स्पीलर बस में लगी भीषण आग, देखें वीडियो

यात्रियों से भरी स्पीलर बस में लगी भीषण आग, देखें वीडियो

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध जिले में बुधवार हादसों का दिन रहा। यहां आज दोपहर नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर यात्रियों से भरी चलती बस में अचानक आग लग गयी। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। वहीं, दूसरी घटना यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट के समीप चलती स्लीपर बस में आगने की सामने आई है। बुधवार शाम को यह घटना सामने आई। बस में करीब 20 सवारी सवार थे। सभी यात्रियों को समय पर बचा लिया गया है। समय रहते उन्हें बस से उतार लिया गया। इसके बाद बस धू-धूकर जलती दिखाई दी।

गौतमबुद्ध नगर पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली से दरभंगा जा रही डबल डेकर बस नोएडा से ग्रेटर नोएडा आगरा एक्सप्रेसवे पर लगभग 100 मीटर ऊपर आग लग गई है। अभी किसी के कोई हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी तथा एम्बुलेंस मौजूद है। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। परी चौक के पास हुए इस हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। हादसे का वीडियो देखकर हादसे की भयावहता का पता चलता है।

दमकल विभाग की ओर से आग बुझाने में सफलता दर्ज की गई है। बस में आग लगने की घटना की जानकारी तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गई। इसके बाद दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। इससे पहले दिन में भी बस में आग लगने की घटना सामने आई थी। इस घटना में भी किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ था।