नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के करावल नगर इलाके से एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। 31 अक्टूबर को दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले के करावल नगर इलाके में 3 लोगों ने बंदूक की नोक पर एक आभूषण की दुकान में लूटपाट की। एक आरोपी पकड़ा गया है। इस दौरान पुलिस ने उसके पास से एक पिस्तौल और 4 जिंदा कारतूस बरामद लिया हैं। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को शाम 04 बजकर 39 मिनट पर ज्वेलरी की दुकान में लूट के बारे में पीसीआर कॉल मिली। पता चला कि करावल नगर के प्रेम विहार में यश बघेल (19) पुत्र संतोष बघेस जय दुर्गा ज्वेलर्स के नाम से आभूषण दुकान चलाता है।
शाम करीब साढ़े चार बजे वह अपने पिता के साथ दुकान पर मौजूद थे और उस समय कुछ ग्राहक भी थे। हेलमेट पहने तीन बदमाश आभूषण की दुकान में घुसे और पिस्तौल निकाल ली। उन्होंने पिस्तौल के बल पर दुकान के काउंटर पर रखे आभूषण लूट लिये। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बदमाश सोना और चांदी के गहने लूट ले गए। वारदात के बाद बदमाश भागने का प्रयास करने लगे तो लोगों ने एक बदमाश को पकड़ लिया। उन्होंने उसकी पिस्तौल छीन ली और उसे धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। दो बदमाश भागने में सफल रहे। बदमाश दो मोटरसाइकिल मौके पर ही छोड़ गए जिससे वह लूटपाट करने आए थे।