कपूरथलाः मशूहर Punjabi singer Singa सहित  5 लोगों को पुलिस ने किया नामजद, जाने मामला, देखें वीडियो

कपूरथलाः मशूहर Punjabi singer Singa सहित  5 लोगों को पुलिस ने किया नामजद, जाने मामला, देखें वीडियो

कपूरथला: मशहूर पंजाबी गायक सिंगा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी सिंगा पर अश्लीलता फैलाने व गन कल्चर ग्लोरीफाई करने के मामले में केस दर्ज किया गया है। यह केस थाना सिटी कपूरथला की पुलिस ने किया है। बताया जा रहा है कि भीमराव युवा फोर्स के अध्यक्ष की शिकायत पर पुलिस ने गायक सिंगा सहित 5 लोगों को नामजद किया है। जिसमें सिंगा के अलावा प्रोडयूसर बीग के सिंह, डायरेक्टर अमनदीप सिंह, वीरुन वर्मा, सोनू गिल, डीओपी और गाने की एडिटिंग करने वाले जतिन अरोड़ा को नामजद किया गया है। पुलिस ने उक्त व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 294 और 120 बी के तहत मामला दर्ज किया है।

भीम राव युवा फोर्स के अध्यक्ष अमनदीप सहोता निवासी मोहल्ला शहरियां ने पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में बताया कि पंजाबी गायक मनप्रीत सिंह उर्फ सिंगा निवासी गांव जागनीवाल, जिला होशियारपुर अपने गानों में हथियारों को प्रोमोट कर पंजाब के युवाओं को गलत रास्ते पर ले जाने के लिए उकसा रहा है। अब उसने फिर से अपनी टीम प्रोड्यूसर बिगके सिंह, डायरैक्टर अमनदीप सिंह, डीओपी वरुण वर्मा उर्फ सोनू गिल व जतिन अरोड़ा के साथ मिलकर एक नया गीत ‘स्टिल अलाइव’ लांच किया है।

पंजाबी चैनलों पर चल रहे इस गीत में पूरी अभद्रता व अश्लीलता भरी हुई है तथा आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर पंजाबी गायक समेत 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। बता दें कि 2 साल पहले साइबर सेल मोहाली ने सिंगा और उसके साथी जगप्रीत सिंह उर्फ जग्गी के खिलाफ वायरल वीडियो के आधार पर आईपीसी की धारा 336 और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। इस मामले में सेशन कोर्ट ने सिंगा की अग्रिम जमानत याचिक मंजूर कर ली थी।