कपूरथलाः जिले में एक दिन पहले तीन दिन में ही चोरी के आरोपियों को लाखों की नकदी समेत गिरफ्तार करके एसपी-जांच रमनिंदर सिंह पुलिस की पीठ थपथपा रहे थे। उसकी पोल अगली ही दिन उस समय खुल गई जब थाना सदर की पुलिस की हिरासत से एक चोरी का आरोपी हथकड़ी समेत सिविल अस्पताल कपूरथला से दीवार फांदकर फरार हो गया। घटना से पुलिस के हाथ-पांव फूल गए, वहीं थाना सदर पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है। हालांकि पुलिस ने आरोपी को 15 मिनट में ही मोहब्बत नगर से काबू किए जाने का दावा किया है। लेकिन इस फरारी से पुलिस की किरकिरी भी हो रही है।
जानकारी के अनुसार थाना सदर पुलिस ने एसी कंप्रेसर चोरी के आरोप में एक आरोपी जोधा सिंह निवासी खानपुर को काबू किया था। जिसके खिलाफ एफआईआर न. 44 थाना सदर में दर्ज है। आरोपी को आज माननीय अदालत में पेश करने से पहले उसका मेडिकल करवाने के लिए पुलिस टीम सिविल अस्पताल कपूरथला आई। सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाने के उपरांत चोरी का आरोपी जोधा सिंह पुलिस को चकमा देकर सिविल अस्पताल के मोर्चरी के नजदीक से दीवार फांदकर भाग गया। जिसका पुलिस टीम ने तुरंत पीछा करते हुए साथ लगते क्षेत्र मोहब्बत नगर से 15 मिनट बाद काबू कर लिया है। इसकी पुष्टि सदर प्रभारी सोनामदीप कौर ने भी की है। वहीं एसपी-जांच रमनिंदर सिंह ने इस घटना की किसी भी तरह की जानकारी न होने की बात कही है।
Disclaimer: All news on Encounter India are computer generated and provided by third party sources, so read carefully and Encounter India will not be responsible for any issue.