जालंधरः दिन दहाड़े Gun Point पर Ravi Jewellers की दुकान पर लूट, देखें Live

जालंधर,ENS: दिन दहाड़े थाना 4 के अंतगर्त आते कंपनी बाग चौक के समीप रवि ज्वैलर की दुकान पर पिस्तौल के बल पर लुटेरे 5 सोने की चेन लेकर फरार हो गए। इस घटना के बाद आसपास दुकानदारों में दहशत का माहौल बना हुआ है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। वहीं दूसरी तरफ थाना 4 की पुलिस और सीआईए स्टाफ की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।
दुकान पर काम करने वाले व्यक्ति ने बताया कि 3 युवक दुकान पर घुसे और उन्होंने 5 सोने की चेन ली और बदले में 50 हजार रुपए दे दिए। इस दौरान युवकों ने कहा कि वह बाकी के पैसे एटीएम कार्ड और गूगल पे के जरिए दे देते है। जब दुकानदार युवकों का एटीएम स्वाइप करने लगा तो एक युवक कैश काउंटर पर खड़े युवक पर पिस्तौल तान दी। इस दौरान दिए हुए 50 हजार रुपए छीन लिए और 5 सोने की चेन लेकर लुटेरे घटना स्थल से फरार हो गए। वहीं दूसरी ओर सीआईए स्टाफ के एसीपी परमजीत सिंह मौके पर पहुंचे और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए है।
