जालंधर, ENS: इंडस्ट्री एरिया में स्थित पंजाब नेशनल बैंक को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जहां बैंक में युवक फोन की किश्त जमा करवाने के लिए आया था। इस दौरान वह पर नौसरबाज आए और उसे बातों में फंसाकर बैंक से बाहर ले आए। पीड़ित ने बताया कि दोनों व्यक्ति उसे बाहर लाकर कहते वह उसके डेढ़ लाख रुपए पकड़ लें और वह अभी आते है। इस दौरान वह उससे बातों में फंसाकर उससे 18 हजार की नगदी औक फोन लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने कहा कि जब उसने डेढ़ लाख रुपए को रुमाल खोलकर चैक किया तो उसमें कागज निकले।
पीड़ित ने कहा कि दोनों व्यक्तियों ने उसे कहा कि वह 5 मिनट तक उससे पैसे वापिस ले जाते है। पीड़ित ने कहा कि वह उससे 18 हजार की नगदी लेकर पैदल ही मौके से फरार हो गए। पीड़ित के अनुसार उक्त नौसरबाज बैंक में उसके आगे लाइन में लगे हुए थे। जिसके बाद वह उसे बातों में लगाकर बैंक से बाहर ले आए। घटना की सूचना थाना 1 की पुलिस को दे दी गई है।