जालंधर, ENS: महानगर में लूटपाट और चोरी की वारदातों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। वहीं ताजा मामला मॉडल हाउस से सामने आया है। जहां चोरों ने लाली मोबाइल हाउस को निशाना बनाया। बताया जा रहा है कि चोर दुकान से 40 से 50 हजार के पुराने मोबाइल और उसकी मोबाइल की एसेसरीज, 5 हजार कैश और एक एलईडी चुराकर ले गए। वहीं घटना की जानकारी देते हुए दुकानदार का कहना है कि 3 चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने मुंह ढके हुए थे। इस दौरान 2 चोर दुकान में छत के जरिए घुसे और एक दुकान की छत पर रुका रहा।
दुकान मालिक कृष्ण लाल ने कहा कि 2 से 3 फोन सहित अन्य सामान चोर ले गए। दुकान मालिक ने कहा कि चोर 40 से 50 हजार का सामान लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि उनकी दुकान के पीछे फैक्टरी है। चोर फैक्टरी के रास्ते से उनकी दुकान की छत पर आए और छत का दरवाजा तोड़कर चोरों ने घटना को अंजाम दिया। पीड़ित ने बताया कि उनकी दुकान में दूसरी बार चोरी हुई है। इससे पहले भी चोरों द्वारा वारदात को अंजाम दिया जा चुका है। वहीं घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। मौके पर पहुंचे एएसआई सरकारी लाल ने बताया कि चोरों ने पुराने मोबाइल एलईडी चोरी करके ले गए है। सीसीटीवी फुटेज उनके हाथ लगी है। मामले की जांच की जा रही है। आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।