जालंधरः गन कल्चर को प्रमोट करने के मामले में फिर विवादों में आई युवती, वीडियो वायरल

जालंधरः गन कल्चर को प्रमोट करने के मामले में फिर विवादों में आई युवती, वीडियो वायरल

बीते दिन भी विवादों में आई थी युवती

जालंधर, ENS: सोशल मीडिया पर पायल परम नाम की युवती आए दिन विवादों में आ रही है। हैरानी की बात यह है कि उक्त युवती पर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। बीते दिन पुलिस की गाड़ी पर बैठकर रील बनाई थी जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। हालांकि इस मामले में थाना प्रभारी को पुलिस अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए लाइन हाजिर कर दिया। हैरानी की बात यह है कि उक्त युवती पर अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके बाद अब उक्त युवती की दो ओर वीडियो वायरल हुई है।

जिसमें वह गन कल्चर को प्रमोट कर रही है। हालांकि गन कल्चर प्रमोट करने के मामले में डीजीपी गौरव यादव ने रोक लगाई हुई है। जिसमें उन्होंने लोगों से गन कल्चर प्रमोट के मामले में सोशल मीडिया पर फोटो या वीडियो वायरल करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करने के लिए कहा हुआ है। बता दें कि उक्त युवती इससे पहले भी विवादों में आ चुकी है। उस दौरान युवती की हवा में फायरिंग करने की वीडियो वायरल हुई थी। लेकिन उस समय भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। ऐसे में अब देखना यह है कि क्या उक्त युवती इसी तरह से गन कल्चर को प्रमोट करती रहेंगी। पुलिस मुलाजिमों की गाड़ियों पर बैठकर रील बनाकर थाना प्रभारियों पर कार्रवाई करवाती रहेंगी या फिर उक्त युवती पर भी पुलिस अधिकारी कोई कार्रवाई करेंगे यह तो आने वाला समय ही बताएंगा।