जालंधर, ENS: थाना गोरायां की पुलिस ने अलग अलग मामलों में पांच नशा तस्करों को 10 ग्राम हेरोइन, 600 नशीली गोलियां बरामद और दो दोपहिया वाहन बरामद किए है। थोड़ा प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि उनकी टीम के सब इंस्पेक्टर जगदीश राज ने मोहल्ला लांगडिया मोहल्ला गोरायां से अब जगीरो पत्नी जैलाराम को पांच ग्राम हेरोइन और 200 नशीली गोलियां के साथ बिना नम्बरी एक्टिवा सवार होकर जा रहे समय गिरफ़्तार किया है। पुलिस जाँच में सामने आया कि वह यह नशे को अपने बेटे बिजय कुमार से लेकर बीच दी थी जिसे पुलिस ने मुक़द्दमे में नामज़द कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
इसी तरह एएसआई सुरेंद्र मोहन ने अपनी टीम के साथ गोरायां मोहल्ला लांगडिया के पास मौजूद थे, जहां उन्होंने मोटरसाइकिल सहित राजकुमार उर्फ रघु निवासी मोहल्ला लांगडिया, सुरिंदर पाल उर्फ शिंदी और उसकी पत्नीबलवीर कौर उर्फ बीरों को रोकर तलाशी के दौरान पांच ग्राम हेरोइन और 300 नशीली गोलियां बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जाँच में आरोपित राजकुमार ने बताया कि वह शमशेर सिंह निवासी गन्ना पिंड फिलौर से नशा लेकर सप्लाई करता था जिसे पुलिस ने मुक़द्दमे में नामज़द कर शमशेर सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है।