जालंधर, ENS: थाना रामामंडी में समीप बासा वाली गली में सोमवार देर रात बदमाशों द्वारा रोहित उर्फ आलू नामक की गोली मार हत्या के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी हरविंदर सिंह विर्क ने मुक़दमे में नामज़द बाकी आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया है ताकि उनकी जल्द गिरफ्तारी हो सके। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गगन अरोड़ा निवासी सेठी कॉम्प्लेक्स काकी पिंड और लखन केशर निवासी रविदास कॉलोनी दकोहा के रूप में हुई है।
मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि रोहित की बुआ रुक्मण रानी उर्फ बंटी के शिकायत दी थी कि वह बंटी, अनिका और रोहित कुमार के साथ सोमवार रात 7 बजे वाली गली में पैदल जा रही थी। वहां पर कालू रटन, गगन, गंगा, शिवा सहित अन्य युवक आए उन्होंने आते ही रोहित पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौत हो गई पुलिस ने मृतक रोहित की बुआ के बयानों के आधार पर कालु भईया, रिटन, गगन, गंगा, शिवा, लखन, रिकी, संजय, लाडी, बकरा, कट्टू, विपन, लक्की, शवि सहित कुछ अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी और उनकी टीम ने जांच के दौरान गिरफ़्तार कर लिया है। पुलिस आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि उसके साथियों की गिरफ्तारी जल्द ही दिखाई जा सके।