हरोली कॉलेज में एन एस एस कैंप का तीसरा दिन
ऊना/सुशील पंडित : राजकीय महाविद्यालय हरोली में शुक्रवार को पुलिस ने छात्रों को यातायात नियमों का पालन करने का पाठ पढ़ाया । कार्यक्रम सड़क सुरक्षा क्लब व एन एस एस द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें यातायात प्रभारी ए एस आई भगवानदास दास ने मुख्य वक्ता के तौर पर शिरकत की। उन्होंने यातायात के नियमों का पालन करने के लिए विद्यार्थियों से आह्वान किया और कहा कि बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन न चलाएं । दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें । तथा वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग चालान के डर से नहीं अपनी सुरक्षा के लिए करें l तेज रफ्तार से वाहन न चलाएं । उन्होंने छात्रों को बिभिन्न उदाहरण देकर यातायात नियमों का पालन करने का महत्व बताया । सात दिवसीय एनएसएस शिविर में बच्चों ने महाविद्यालय परिसर की सफाई की इस अवसर पर सड़क सुरक्षा क्लब की संयोजिका डॉ आरती, प्रोफेसर गुरबक्श राय , अशोक कुमार , अश्विनी कुमार, पवन कुमार, सुदेश व सविता भी उपस्थित रहे।