काठा ईएसआई सड़क पर ट्रकों की अवैध पार्किंग

काठा ईएसआई सड़क पर ट्रकों की अवैध पार्किंग

सड़क के दोनों किनारे खड़े ट्रकों के कारण लग रहा है जाम

लोगों की शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने काटे चालान

बद्दी/सचिन बैंसल: औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत काठा ईएसआई मार्ग पर सड़क के दोनों किनारे खड़े ट्रकों की वजह से जाम लग रहा है। वहीं सड़क किनारे खड़े यह ट्रक हादसों को भी न्यौता दे रहे हैं। इस मार्ग पर ईएसआई मॉडल अस्पताल भी स्थित है ओर अस्पताल आने जाने वाले वाहनों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। पिछले कई दिनों से इस सड़क मार्ग के दोनों किनारे निजी उद्योग के ट्रकों की अवैध पार्किंग आवाजाही में मुसीबत बन चुकी है। दर्जनों ट्रक लाइने लगाकर सड़क के दोनों किनारे खड़े हैं जिसके चलते इस तंगहाल सड़क पर जाम की स्थिती बन रही है। वहीं एमरजेंसी में ईएसआई हॉस्पिटल काठा आने जाने वाले रोगियों व इस रास्ते से निकलने वाले अन्य वाहनों के लिए सड़क किनारे खड़े ट्रक मुसीबत बन चुके हैं। लोगों की शिकायत के बाद 2 बार मौके पर पहुंची बद्दी पुलिस की टीम ने दर्जनों ट्रकों के चालान भी काटे। बाबजूद इसके  उद्योग में आने वाले ट्रक सड़क किनारे ही पार्क किये जा रहे हैं। लोगों ने बताया के सड़क किनारे ट्रकों की अवैध पार्किंग के चलते हादसों का भय भी बना हुआ है। सबसे अधिक परेशानी ईएसआई हॉस्पिटल आने जाने वालों को उठानी पड़ रही है। लोगों का कहना है के पहले कंपनी ने पार्किंग ले रखी थी, लेकिन अब उद्योग के ट्रक सड़क किनारे ही खड़े किए जा रहे हैं।

उधर  कंपनी के एचआर सुरजीत का कहना है के उधोग ने यूनिकेम चौक के पास कुछ दिनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की है। उधोग ने बीबीएनडीए में भी पार्किंग के लिए अप्लाई किया है, जल्द इस समस्या का निवारण हो जाएगा।