ऊना/ सुशील पंडित : सत्तर वर्षीय दादी की पोतों से गेहूं बटवारे को लेकर मारपीट हो गई जिस पर दादी ने अपने पोतों पर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सत्तर वर्षीय चम्पा देवी पत्नी स्व0 बलदेव सिंह निवासी अप्पर भदसाली, तहसील हरोली ने पुलिस को दी अपनी में बताया कि 14.05.2024 को गेहूं व् कमरे के बटवारे को लेकर इसके पोते राहूल व् साहिल पुत्र शमशेर सिंह ने इसके व् इसके बेटे के साथ गाली गलौज व् मारपीट की है। इस संबंध में पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत थाना हरोली में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।