ऊना सदर के पूर्व विधायक व मौजूदा विधायक आमने सामने

ऊना सदर के पूर्व विधायक व मौजूदा विधायक आमने सामने

पूर्व विधायक सतपाल सत्ती ने की कल की घटना की निंदा

मौजूदा विधायक ने कसा तंज, कहा बीजेपी के नेता बदलते है रंग

ऊना/सुशील पंडित: कल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के ऊना दौरे के दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंदिरा ग़ांधी खेल परिसर के बाहर मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखने को लेकर भायुमो कार्यकर्ताओं की कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं के साथ झड़प हो गई थी उसी घटना कर्म को लेकर, दोनों नेताओं ने प्रेसवार्ता कर अपना अपना पक्ष मीडिया के सामने रखा।

ऊना के विश्राम गृह में बीजेपी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने पत्रकार वार्ता के दौरान कल हुई घटना की निंदा की है और कहा है कि मुख्यमंत्री सिर्फ बीजेपी के नही है वो पूरे प्रदेश के है अगर इस प्रकार से उनका अपमान किया जाएगा तो ये कदापि नही सहन किया जाएगा, उंन्होने कहा कि कांग्रेस मौजूदा समय मे घटिया राजनीति कर रही है जिस से उनको कुछ भी हासिल नही होने वाला, उंन्होने कहा कि जब कांग्रेस के मुख्यमंत्री थे तब हम उनको भी गुड़िया कांड को लेकर काले झंडे दिखा सकते थे, लेकिन हमने ऐसा नही किया।

वहीं ऊना सदर के विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने कल की घटना को लेकर पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक सतपाल सिंह सत्ती पर आरोप लगाया कि इस सारी घटना के पीछे सत्ती का हाथ है।उंन्होने कहा कि आज मैं सतपाल सत्ती की पत्रकारवार्ता सुन रहा था, जिस मे इन्होंने अपने रंग बदले है, ये आज के युवाओं को ज़मीन में गाड़ने की बात कर रहे है । विधायक रायजादा ने कहा कि मैं इनसे पूछना चाहूंगा कि जो सरकार की नीतियों के खिलाफ है या जो इन बीजेपी के नेताओं से परेशान है ओर जो अपने हक के लिए प्रदर्शन कर रहा है किन- किन को ज़मीन में गाड़ोगे।