पानी में डूबने से बाप बेटे की मौ'त

पानी में डूबने से बाप बेटे की मौ'त

अबोहर: शेरगढ़ गांव से दर्दनाक हादसे का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक खेतों में बनी पानी की डिग्गी में डूबने से बाप-बेटे की मौत हो गई। थाना खुईयां सरवर पुलिस ने दोनों के शवों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि डिग्गी में मोबाइल फोन गिर गया था। जिसे निकालते समय दोनों की मौत हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि मूलरूप से राजस्थान के दलियांवाली गांव के रहने वाले 45 वर्षीय निर्मल सिंह की अबोहर के गांव शेरगढ़ में दो किल्ले जमीन है। अपनी फसल की देखरेख के लिए निर्मल सिंह अपने 15 साल के बेटे सुखबीर सिंह के साथ यहां आते-जाते रहते थे।

लोगों ने बताया कि निर्मल सिंह के खेत के पास ही पानी की डिग्गी बनी हुई है जिसके पानी से खेतों में सिंचाई की जाती है। करीब 15 दिन पहले निर्मल सिंह के बेटे सुखबीर का मोबाइल फोन इस डिग्गी में गिर गया था। उस समय पानी ज्यादा होने की वजह से दोनों ने उसे निकालने का प्रयास नहीं किया। रविवार सुबह 9 बजे दोनों पिता-पुत्र दलियांवाली गांव से शेरगढ़ पहुंचे। डिग्गी में पानी थोड़ा कम देखकर सुखबीर ने पिता से मोबाइल फोन निकालने के लिए बात की। इसके बाद निर्मल सिंह ने सुखबीर सिंह को रस्सी के सहारे पानी की डिग्गी में उतरा और खुद ऊपर खड़े होकर रस्सी पकड़े रहे। मोबाइल फोन ढूंढते हुए सुखबीर डिग्गी के गहराई वाले इलाके में चला गया। अचानक संतुलन बिगड़ने से रस्सी उसके हाथ से छूट गई और वह पानी में डूबने लगा।

बेटे को पानी में डूबता देखकर निर्मल सिंह ने खुद भी पानी में छलांग लगा दी। हालांकि निर्मल सिंह को तैरना आता था लेकिन बेटे को बचाने के चक्कर में वह संतुलन नहीं बनाए रख सका और दोनों बाप-बेटे की पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना का पता चलते ही आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे और खुईयां सरवर थाना पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर संस्था नर सेवा नारायण सेवा समिति के सहयोग से दोनों शव डिग्गी से बाहर निकलवाए। दोनों की डेडबॉडी पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दी गई।