राज्यपाल बनवारी लाल के जालंधर दौरे पर किसानों और पुलिस में हुई धक्का-मुक्की, देखें वीडियो

जालंधर, हर्ष/वरुण: महानगर में आज पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल द्वारा गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराए जाने की रसम से पहले ही। लतीफपुरा निवासी जो कि कई दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं आज उनके द्वारा मोतीपुरा से गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम तक रोष मार्च किया जाना था और राजपाल को मांग पत्र दिया जाना था। लेकिन उससे पहले ही लतीफ पूरा निवासियों और उनका साथ देने आए अलग-अलग जत्थे बंदियों को पुलिस द्वारा आस-पास ही नजरबंद कर लिया गया।

प्रदर्शनकारियों द्वारा अपने रोष मार्च शुरू किया गया है, जिसे पुलिस द्वारा रोका गया। पुलिस और लतीफपुरा वासियों के बीच जबरदस्त धक्का-मुक्की देखने को मिली। किसान जत्थेबंदी के लीडर जोकि कई दिनों से इनका प्रतिनिधित्व कर रहे थे इस धक्का-मुक्की के दौरान चोटे आई, जिसके बाद वह वहीं पर लेट गए और मुहल्ला निवासी द्वारा उनका उपचार किया गया। प्रदर्शनकारी इस बात पर अड़े हुए हैं कि वह राज्य स्तरीय समागम तक रोष मार्च जरूर निकालेंगे चाहे कुछ भी हो जाए।