बद्दी के हिमुडा कंपलेक्स में निगम के अधिकारी व कर्मचारी सफाई करते हुए

बद्दी के हिमुडा कंपलेक्स में निगम के अधिकारी व कर्मचारी सफाई करते हुए

कर्मचारी बीमा निगम ने नप के साथ हिमुडा कंपलेक्स में चलाया सफाई अभियान

बददी/सचिन बैंसल: कर्मचारी बीमा निगम  ने नगर परिषद के साथ सफाई पखवाड़े के तहत बद्दी के हिमुडा कंपलेक्स को साफ किया। निगम के क्षेत्रीय  निदेशक संजीव कुमार के नेतृत्व में समाजिक सुरक्षा अधिकारी हेमराज राणा,  पूर्व सहायक निदेशक देवव्रत यादव समेत नगर परिषद का स्टाफ, नियोजक संघ के प्रतिनिधि, उद्योग पति व निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया।  

नप अध्यक्ष तरसेम चौधरी ने झाड़ू लगा कर स्वयं अभियान की शुरूआत की। क्षेत्रीय  निदेशक संजीव कुमार ने बताया कि श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के दिशा निर्देशानुसार कर्मचारी राज्य बीमा निगम 15 सितंबर 2 अक्तूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है। इस सन्दर्भ में "आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार से प्राप्त सूचना के अनुसरण में क्षेत्रीय कार्यालय, बद्दी की ओर से हिमुडा शापिंग काम्पलैक्स पार्किंग एरिया हाउसिंग बोर्ड, फेस एक बद्दी में स्वच्छता दिवस के अभियान के दौरान रविवार को को प्रातः 10 बजे 1 घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान किया। इस स्वच्छता के लिए श्रमदान अभियान के अवसर पर मुख्य अतिथि  नप बद्दी के चैयरमैन तरसेम चौधरी ने श्रमदान किया।

 इसके अतिरिक्त नगर परिषद स्टाफ, नियोजक संघ के प्रतिनिधियों, कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों, उद्योग प्रतिनिधियों आवास, आवासीय सोसायटी के प्रतिनिधियों, कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अधिकारियों तथा कर्मचारियों व आम जनता की ओर से बढ-चढ कर श्रमदान कर "हिमुडा शापिंग काम्पलैक्स पार्किंग एरिया को साफ किया। उन्होंने नगर परिषद स्टाफ, नियोजक संघ के प्रतिनिधियों, कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों, उद्योग प्रतिनिधियों आवास, आवासीय सोसायटी के प्रतिनिधियों, कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अधिकारियों तथा कर्मचारियों व आम जनता की ओर से मिलकर किए गए श्रमदान में अपना सहयोग देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद किया।