वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन की वजह कोच ने दिया इस्तीफा

वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन की वजह कोच ने दिया इस्तीफा

नई दिल्लीः आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की टीम ने खराब प्रदर्शन किया। टीम 9 में से 4 ही मुकाबले जीत पाई और टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भी जगह नहीं बना सकी। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट टीम से कई विकेट गिरने थे, जिनमें कप्तान को हटाए जाने की भी मांग की गई थी। हालांकि, टीम की तरफ से पहला विकेट गेंदबाजी कोच का गिरा है। साउथ अफ्रीका के पूर्व पेसर मोर्ने मोर्केल ने गेंदबाजी कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि मोर्ने मोर्केल ने पाकिस्तान पुरुष टीम के गेंदबाजी कोच पद से इस्तीफा दे दिया है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज इस साल जून में छह महीने के अनुबंध पर पाकिस्तान टीम में शामिल हुए था। पाकिस्तान की मेंस टीम के साथ मोर्केल का पहला काम दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा था। जहां टीम को दोनों मैचों में जीत मिली थी।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उचित समय पर उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा करेगा। पाकिस्तान टीम का अगला असाइनमेंट ऑस्ट्रेलिया का दौरा है, जहां 14 दिसंबर 2023 से 7 जनवरी 2024 तक तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। मोर्केल का इस्तीफा ये भी दर्शाता है कि शायद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उनके काम से खुश नहीं है, क्योंकि बीते कुछ महीनों में टीम की तेज गेंदबाजी उतनी प्रभावी साबित नहीं हुई है। ये सभी ने एशिया कप और वर्ल्ड कप 2023 में देख लिया।

भले ही पीसीबी की ओर से ये कहा गया हो कि उनका कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो गया है, लेकिन इसमें इस बात की भी झलक मिलती है कि बोर्ड नहीं चाहता था कि उनका कॉन्ट्रैक्ट आगे बढ़ाया जाए। अब आने वाले कुछ दिनों में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सपोर्ट स्टाफ में कुछ और बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा कप्तान बाबर आजम को भी एक या दो फॉर्मेट से कप्तानी से इस्तीफा देना पड़ सकता है। यहां तक कि तीनों फॉर्मेट की कप्तानी भी उनसे छिन सकती है।