भारत के Gold मेडल जीतने पर जालंधर में जश्न का माहौल, देखें वीडियो

भारत के Gold मेडल जीतने पर जालंधर में जश्न का माहौल, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: एशियन गेम्स 2023 में भारतीय हॉकी टीम ने गोल्ड पर कब्ज़ा कर लिया है। टीम इंडिया ने फाइनल में पिछले बार की एशिया चैंपियन जापान को 5-1 से करारी शिकस्त देकर गोल्ड मेडल जीता। वही हॉकी टीम के गोल्ड मेडल जीतने पर जालंधर में मनप्रीत, वरुण और मनदीप के घर जश्न का माहौल बना हुआ है। इस जीत के बाद खिलाड़ी मनप्रीत सिंह की माता का बयान आया है। जहां उन्होंने मनप्रीत के शुरुआती समय के हालातों के बारे में जिक्र किया, भाई उन्होंने टीम इंडिया को गोल्ड मेडल जीतने पर हार्दिक बधाई दी। इस दौरान हॉकी खिलाड़ी मनप्रीत की माता ने कहा जिस तरह एशियाई गेम्स में टीम ने गोल्ड मेडल जीता है, इस तरह भी चाहते हैं की टीम ओलंपिक गेम में भी गोल्ड मेडल में जीत हासिल करें।

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस विधायक व पूर्व हॉकी टीम के कोच परगट सिंह ने भी टीम को गोल्ड मेडल जीतने पर हार्दिक बधाई दी। इस दौरान उन्होंने पंजाब सरकार और उड़ीसा सरकार का भी धन्यवाद किया। इस दौरान मैच में पहला गोल डालकर भारत को बढ़त दिलाने वाले मनप्रीत के परिवार के सदस्य मनप्रीत की इस परफॉर्मेंस से बहुत खुश है। मनप्रीत की पत्नी व माता ने कहा कि पेरिस की टिकट भारतीय टीम के लिए कटवा दी गई है और अब अगला टारगेट ओलंपिक में गोल्ड जीतकर लाना है। उन्हें पूरी उम्मीद है कि भारतीय टीम बहुत बढ़िया खेल रही है मनप्रीत बहुत बढ़िया खेल रहे हैं इस बार गोल्ड भारत का ही होगा।

भारत के क्वालीफायर कर जाने के बाद जालंधर में पूर्व ओलंपियन परगटा सिंह ने पूरी टीम को बधाई दी उन्होंने कहा कि इस बार टीम का यंग व एक्सपीरियंस खिलाड़ियों  का combination बहुत बढ़िया बना हुआ है। उन्होंने कहा कि पंजाब के 10 प्लेयर उड़ीसा के प्लेयर व अन्य भारत से प्लेयर इस बार खेल रहे हैं उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस बार टीम इंडिया ओलंपिक में बहुत बढ़िया प्रदर्शन करेगी। वह भारत के लिए गोल्ड लेकर आएगी। उन्होंने भारत की जीत के बाद वह क्वालीफाई करने के बाद हॉकी के प्लेयर पंजाब सरकार उड़ीसा सरकार में भारत सरकार व हॉकी लवर को बधाई दी।