नई दिल्लीः Bigg Boss 16 जिस तेजी से खत्म होने की ओर पर बढ़ रहा है, मेकर्स शो में उतनी ही तेजी से एक के बाद एक ट्विस्ट दर्शकों के सामने पेश कर रहे हैं। सबके चहेते अब्दू रोजिक के बाद अब बिग बॉस के मास्टरमाइंड साजिद खान को भी बिग बॉस ने घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
साजिद खान के बाहर होते ही घर के लोग इमोशनल हो गए। वहीं घर में 100 दिन से ज्यादा वक्त गुजारने के बाद साजिद को भी अच्छा नहीं लगा। शो के लेटेस्ट प्रोमो को देख साजिद के फैंस जहां मायूस हैं। वहीं घर वालों के साथ साजिद भी रोते हुए अपने दोस्तों से विदा लेते हुए दिखाई दिये।
#BiggBoss16 : Tomorrow’s Episode Promo #BiggBoss house se #SajidKhan Ney li exit … pic.twitter.com/RwHLZrzZFp
— BiggBoss24x7 (@BiggBoss24x7) January 14, 2023
सामने आए प्रोमो में देखा जा सकता है कि बिग बॉस गॉर्डन एरिया में साजिद के बेघर होने की बातें सभी के सामने बताते हैं। वह कहते हैं। ‘साजिद, आपने शो में आकर अपने चाहने वालों के साथ एक बार फिर जुड़ने का मुश्किल निर्णय लिया। आप इकलौते ऐसी कंटेस्टेंट हैं, जिसे घर का हर कंटेस्टेंट इज्जत देता है। हमारे पास बिग बॉस में बताने के लिए आपकी बहुत सी कहानियां हैं और आगे बिग बॉस आपके लिए एक और लाइफ स्टोरी बन जाएगा। यह आपके साथ हाउसफुल था।’
साजिद खान बिग बॉस की घोषणा और उनकी बातें सुनने के बाद इमोशनल हो जाते हैं। वह सभी के सामने रोने लगते हैं। भरी आवाज में साजिद कहते हैं, “जिस किसी से मेरा झगड़े हुआ हाथ जोड़ के माफ़ी मांगता हूं लेकिन आप लोगों का बहुत सपोर्ट रहा है। थैंक्यू.’ वीडियो में साजिद खान को यूं रोता देख सुम्बुल तौकीर और निमृत कौर की आंखें भर जाती हैं।