भारत विकास परिषद ने जोनल स्तर पर विजेता रहे खिलाड़ियों को दी खेल ड्रेस

भारत विकास परिषद ने जोनल स्तर पर विजेता रहे खिलाड़ियों को दी खेल ड्रेस

22 सितंबर को डुमैहर में हो रही जिला स्त पर एक ड्रैस में दिखेंगे रामशहर ब्लाक के खिलाड़ी

सचिन बैंसल/बददी :  भारत विकास परिषद की बद्दी इकाई ने  रामशहर ब्लाक के जोनल स्तर  खेलकूद प्रतियोगिता में अव्वल रहे अंडर 14 आयु वर्ग के छात्रों को ट्रेक सूट दिए। यह सभी 41 खिलाड़ी 22 सितंबर को डुमेहर में जिला स्तर प्रतियोगिता में एक ही ड्रेस में नजर आएंगे।  भारत विकास परिषद की बद्दी इकाई ने एक सादे सामारोह में बिलांवाली स्कूल में  प्रांत उपाध्यक्ष दीप कुमार आर्य सीडी मिश्रा, इकाई के अध्यक्ष नीरज गुप्ता, सचिव रमन कौशल व कोषाध्यक्ष राकेश यादव ने  यह ट्रैक सूट छात्रों को दिए। बिलांवाली स्कूल के शारीरिक अध्यापक रमेश कुमार ने बताया कि बिलांवाली स्कूल के 11 छात्र आर्यन शर्मा, नितेश, अजय, अंशु, अंकित, अभिनव, आकाश, रिशु, योगेंद्र, विशाल और कुनाल को यह कीट दी गई। इसके अलावा धर्मपुर, गुल्लरवाला, बद्दी, हरिपुर संडोली, लोधी माजरा, चमदार, बधोखरी, रामशहर, सौर व भटोली कलां स्कूलों के 30 चयनित जिला स्तर के खिलाड़ियों को यह ड्रेस दी गई। जिला स्तर पर बद्दी जोन के सभी खिलाड़ी एक जैसी ड्रेस में प्रतियोगिता में भाग लेंगे। संस्था के सचिव रमन कौशल ने बताया कि भारत विकास परिषद स्कूली बच्चों को उत्थान के लिए प्रयासरत है। परिषद समय- समय पर बच्चों को लिए सहयोग करती रहती है। और भविष्य में भी बच्चों के लिए सहयोग करेगी। यही नहीं परिषद की ओर से तहसील, जिला व प्रांत स्तर पर समूह गान प्रतियोगता कराई जाती है। इस वर्ष यह प्रतियोगिता 8 अक्तूबर को बद्दी में कराई जाएगी।