भाजपा ने कांग्रेस पर ट्रांसफर माफिया और वाहन चोर माफिया को संरक्षण देने का लगाया आरोप

भाजपा ने कांग्रेस पर ट्रांसफर माफिया और वाहन चोर माफिया को संरक्षण देने का लगाया आरोप
ऊना/ सुशील पंडित: भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष हरपाल सिंह गिल, महामंत्री अशोक धीमन और पूर्व जिला अध्यक्ष बलवीर बग्गा ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए ट्रांसफर माफिया और वाहन चोर माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। भाजपा नेताओं ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के समय उन कर्मचारियों की सूचियां तैयार करके घर वापसी करवाई जाती थी जो लंबे अरसे से घर द्वार से दूर सेवाएं प्रदान कर रहे हो। लेकिन कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में पूरी तरह से उलट काम किया जा रहा है।
यहां पर काम करने वाले स्थानीय कर्मचारियों से चुनाव में मिली हार का बदला लेने और प्रताड़ित करने के उद्देश्य से दूर दराज क्षेत्रों में तबादले किए जा रहे हैं। यहां तक की इन कर्मचारियों को तबादले से बचने के लिए लाखों रुपए खर्च करने को भी मजबूर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से हर प्रकार का माफिया पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। यही माफिया कर्मचारियों से लेकर आम लोगों तक हर किसी को प्रताड़ित करने में लगा है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का राज आने के बाद जिला भर में चोर पूरी तरह बेलगाम हो चुके हैं और किसी को भी निशाना बनाकर चोरियां की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि वाहन चोर माफिया इस कदर कांग्रेस की छत्रछाया में फल फूल रहा है कि लोगों के घरों के बाहर खड़े वाहन मंदिर गुरुद्वारों के बाहर खड़े वाहन भी सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि सत्ता संभालने के बाद कांग्रेस ने केवल मात्र शराब के ठेके थोक में खोले हैं जिसके चलते शराबी लोग आम नागरिकों को निशाना बनाकर चोरियां कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में मौजूद हारथी स्थापित करते हैं कि कांग्रेस का हाथ हमेशा चोर, बदमाश और लुटेरों के सिर पर रहा है।