आरोपः शराब न मिलने पर पुलिस ने ठेके के बाहर लगाया नाका 

गुस्साए ठेकेदार ने एक्साईज विभाग को सौंपी चाबियां

आरोपः शराब न मिलने पर पुलिस ने ठेके के बाहर लगाया नाका 

अमृतसर। थाना एयरपोर्ट की पुलिस द्वारा एयरपोर्ट रोड पर शराब के एक ठेके के बाहर लगातार नाका लगाया जा रहा है। पुलिस को देख कर कोई भी व्यक्ति ठेके पर शराब लेने के लिए नहीं रुक रहा। शराब के ठेके के सामने पुलिस नाका लगाए जाने और कोई भी गाड़ी न रूकने देने से परेशान ठेकेदार ने ठेके को ताला लगाकर चाबियां एक्साइज विभाग को सौंप दी। ठेका मालिक का आरोप था कि थाना एयरपोर्ट प्रभारी की ओर से उससे महंगी शराब की दो पेटियों की मांग की जा रही है। जब उन्होंने मना किया तो ठेके के सामने नाका लगा दिया और किसी भी गाडी को रूकने नहीं दिया गया। इस पर उन्होंने शिकायत एडीसीपी2 प्रभजोत सिंह विर्क, डीईटीसी, ईटीओ और एक्साइज इंस्पेक्टरों से की।

वहीं थाना एयरपोर्ट की महिला एसएचओ इंस्पेक्टर सपिदर कौर ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है। महिला एसएचओ ने कहा कि जब उन्होंने रेड की तो उल्टा उन्हें धमकाना शुरू कर दिया। उन पर झूठा आरोप लगाने वाला राजनीतिक पार्टी का नेता भी है उन्हें नेताओं के फोन करवा कर धमकाया भी गया है। ठेका मालिक का आरोप है कि चार-पांच दिन पहले थाना प्रभारी की ओर से दो पेटियों की मांग की गई थी।

जब उन्होंने देने से मना कर दिया तो थाना प्रभारी उनके ठेके के सामने नाका लगा दिया। साथ ही उनके अहाता चालक को भी जबरी उठा लिया। जिसके बाद उन्होंने मौके पर एक्साइज विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाया और ठेका बंद कर चाबियां सौंप दी। एक्साइज विभाग की इंस्पेक्टर राजविदर कौर ने बताया कि जब उन्हें मामले का पता चला तो वह मौके पर पहुंची और उच्चाधिकारियों को सूचित किया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच एडीसीपी-2 की ओर से जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से ठेके अलाट किए गए हैं। इसलिए थाना प्रभारी ठेके के बाहर नाका नहीं लगा सकती हैं। अगर थाना प्रभारी की ओर से नाजायज किया जाएगा तो वह विभाग को लिखकर भेजेगी। फिलहाल नाका हटवा कर ठेका खुलवा दिया गया है।