मंजी साहिब कोटां : जी.टी रोड पर स्थित गुरुद्वारा मंजी साहिब कोटां और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की व्यवस्था के तहत गुरुद्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहिब गांव भोरला में श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को लेकर निशान साहिब का चोला बदलते समय अचानक 2 निशान टूट गए। इस हादसे में 2 युवा श्रद्धालु युवक घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार गत सुबह करीब 9 बजे निशान साहिब का चोला बदलने के लिए श्रद्धालु गुरुघर में एकत्र हुए। तभी 22 वर्षीय युवक असमीत सिंह चोला बदलने के लिए लोहे की कुर्सी (वाहिंगी) पर बैठ गया।
लगभग 100 फीट ऊंचे निशान साहिब के शीर्ष पर जब वह पहुंचा तो अचानक कुर्सी की तार टूट गई, जिससे वह युवक बहुत तेज गति से नीचे आने लगा। उसे बचाने के लिए उसके दोस्त अमनदीप सिंह ने अपनी जान को जोखिम में डालकर तुरंत अपने हाथों से छलांग लगा दी। उसने अपनी जान तो बचा ली, लेकिन उसके हाथ पर लोहे की कुर्सी लगने से कलाई टूट गई, जबकि निशान साहिब से नीचे उतर रहा युवक सिर और कंधे पर चोट लगने से घायल हो गया। श्रद्धालुओं ने घायल युवक को दोराहा के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया।