जालंधर/वरुणः महानगर में लूटपाट और चोरी के मामले लगातार बढ़ रहे है। वहीं आज सुबह गढ़ा रोड़ स्थित रमन ज्यूलर की दुकान को चोरी होने का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी देते हुए रमन ज्वैलर के मालिक नीरज कुमार ने बताया कि वह सुबह दुकान खोलने आए तो दुकान के पिछले हिस्से की दीवार टूट हुई थी और सामान बिखड़ा पड़ा था। बताया जा रहा है कि चोर दुकान से लगभग 1 करोड रुपए की ज्वेलरी चोरी कर ले गए। बताया जा रहा है कि रात 10 बजे चोर पीछे के रास्ते से दुकान में घुसे और सुबह चार बजे निकले।
घटना की सूचना मिलने के बाद कमिश्नरेट कमिश्नर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। दुकान के मालिक के मुताबिक चोर ने 1 करोड़ रुपए से ज्यादा का सोना चांदी चुराया है उन्होंने बताया कि दुकान के सारे कैमरे टूटे हुए हैं, डीवीआर भी नहीं है। चोर दुकान के अंदर का सारा सामान अपने साथ ले गए। दुकान के मालिक ने बताया कि दुकान में पड़ा सेफ मजबूत था जिसे चोर तोड़ नहीं पाए।
बदमाश अपने साथ गैस कटर भी साथ लेकर आए थे जो वहीं आरोपी घटना स्थल पर ही छोड़ कर फरार हो गए। दुकान में लगे कैमरों में आरोपी कैद हो गई। सुबह जब दुकान के मालिक ने दुकान खोली तो वह दंग रह गए। दुकान में सारा सामान बिखरा पड़ा था। वहीं दूसरी और पुलिस ने इस मामले में कोई भी बयान देने से इनकार किया है, उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि शक के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।