मानसाः दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने भी राजनीति में आने के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि राजनीति के दरवाजे हर किसी के लिए खुले हैं। अगर उनकी किस्मत में हुआ तो वह भी नेता बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि सिद्धू का बब्बू मान से बड़ी स्टेज को लेकर विवाद था। वह रविवार को गांव मूसा में सिद्धू के प्रशंसकों को संबोधित कर रहे थे।
पंजाबी गायक बब्बू मान के विवाद पर उन्होंने कहा कि सिद्धू का उनसे कोई जमीन का नहीं बल्कि बड़ी स्टेज पर कब्जे का विवाद था। सिद्धू ने जब अपनी प्रतिभा के साथ प्रसिद्धि हासिल की तो कई लोग उसके विरोधी हो गए। उन्होंने कहा कि उनका किसी से कोई निजी विवाद नहीं हैं। इस दौरान सिद्धू मूसेवाला की मां चरन कौर बेटे की यादों को लेकर भावुक हो गईं।
बलकौर सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार को अपने कार्य कलाप में सुधार कर लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि विगत छह महीने में फिरौती की 60 कॉल्स रजिस्टर हो चुकी हैं। नकोदर में कपड़ा व्यापारी टिमी चावला के साथ उसके गनमैन की गैंगस्टरों ने सरेआम हत्या कर डाली। राज्य में पुलिस की इमारत पर दोबारा आरपीजी अटैक हो चुका है। पुलिस की मौजूदगी में हत्याएं हो रही हैं। गैंगस्टर पुलिस को निशाना बनाने लगे हैं। पुलिस को समय रहते इसे खत्म करने के लिए सार्थक कदम उठाने की जरूरत है।