गुरदासपुरः सीमावर्ती कस्बा डेरा बाबा नानक में दिन दहाड़े गोलियां मारकर कत्ल करने की घटना सामने आई है। जहां आज दहशत का माहौल बन गया जब बेदी मेडिकल स्टोर के मालिक रणबीर सिंह बेदी के पुत्र रघबीर सिंह बेदी का गोलियां मारकर कत्ल कर दिया गया। दरअसल, वह रोज़ाना की तरह आज सुबह लगभग 8 बजे अपना मेडिकल स्टोर खोल रहे थे। इस दौरान कुछ अनजान व्यक्तियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं।
इस घटना में रणबीर सिंह बेदी के सिर में लगीं, जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। रणबीर को उपचार के लिए अस्पताल के डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने के कारण अमृतसर अस्पताल में रेफ़र किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले भी रणबीर सिंह पर फिरौती के संबंध में गोलीबारी की गई थी। मौके पर पहुँची डेरा बाबा नानक पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
