Singer Prakriti Kakkar Marriage News: फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज़ में अपनी सुरीली आवाज से पहचान बनाने वाली मशहूर सिंगर प्रकृति कक्कड़ अब शादीशुदा हो गई हैं। उन्होंने बिजनेसमैन विनय आनंद के साथ शादी के बंधन में बंधकर अपने जीवन की नई शुरुआत की है। यह शादी राजस्थान के जयपुर के पास स्थित फोर्ट बरवारा में बेहद निजी और शाही अंदाज़ में हुई।
फोर्ट बरवारा में हुई ड्रीम वेडिंग
प्रकृति और विनय की शादी परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में हुई। शादी का माहौल बेहद सादगी भरा लेकिन रॉयल था। ऐतिहासिक किले में हुई इस शादी ने सभी का दिल जीत लिया। हर रस्म को पारंपरिक तरीके से निभाया गया।
View this post on Instagram
23 जनवरी को हुई शादी, 25 को शेयर की तस्वीरें
25 जनवरी (रविवार) को प्रकृति कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी शादी की पहली तस्वीरें शेयर कीं। उन्होंने बताया कि उनकी शादी 23 जनवरी 2026 को हुई थी। कैप्शन में उन्होंने लिखा—“Just married. 23.01.2026 ❤️♾️” इन तस्वीरों के सामने आते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई।
View this post on Instagram
लाल लहंगे में दुल्हन बनीं प्रकृति, बेहद खूबसूरत लगीं
शादी में प्रकृति ने लाल रंग का खूबसूरत लहंगा पहना था, जिस पर बारीक कढ़ाई की गई थी। उन्होंने पन्ना और पोल्की के गहने पहने हुए थे। गले में भारी हार, मैचिंग झुमके और मांग टीका उनके लुक को और खास बना रहे थे। वहीं दूल्हे राजा विनय आनंद आइवरी रंग की शेरवानी में काफी हैंडसम नजर आए।
सेलेब्स ने लुटाया प्यार, बधाइयों की लाइन लग गई
तस्वीरें सामने आते ही कई सेलेब्रिटीज़ और दोस्तों ने कमेंट कर बधाई दी।
- तृप्ति डिमरी ने लिखा – “बधाई हो”
- मानुषी छिल्लर ने लिखा – “कितने सुंदर हैं” ❤️
- जुड़वां बहन सुकृति कक्कड़ ने लिखा – “आप दोनों को ढेर सारा प्यार”
- विशाल ददलानी ने लिखा – “बधाई हो और आप दोनों को हमेशा खुशियां मिलें”
- बहन आकृति कक्कड़ ने भावुक होते हुए लिखा – “मेरा दिल आपके साथ है”
कौन हैं विनय आनंद?
प्रकृति कक्कड़ के पति विनय आनंद एक बिजनेसमैन हैं। वह फिल्म और ग्लैमर इंडस्ट्री से दूर रहते हैं और लाइमलाइट में कम दिखाई देते हैं। प्रकृति ने पहले ही बताया था कि उनकी शादी जयपुर में होगी और उन्होंने अपनी बैचलर पार्टी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थीं।
फैंस कर रहे हैं जमकर तारीफ
शादी की तस्वीरों पर फैंस लगातार प्यार लुटा रहे हैं। कोई कपल को “परफेक्ट” बता रहा है तो कोई कह रहा है “नज़र न लगे”।