नई दिल्ली: अमेरिका में संभावित भीषण और ऐतिहासिक विंटर स्टॉर्म के कारण एयर इंडिया ने न्यूयार्क और न्यू जर्सी के नेवार्क से आने-जाने वाली अपने सभी उड़ानों को 25 और 26 जनवरी के लिए रद्द कर दिया है। एयरलाइन ने यह फैसला यात्रियों और क्रू की सुरक्षा को देखते हुए लिया है। एयर इंडिया ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी कर यह बताया है कि अमेरिका के ईस्ट कोस्ट, खासतौर पर न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी और आस-पास के इलाकों में रविवार सुबह से सोमवार तक भारी बर्फबारी और तेज ठंड की संभावना है। इस दौरान उड़ान संचालन पर गंभीर असर पड़ेगा।
Read In English: https://encounternews.in/world/air-india-suspends-new-york-and-newark-services-amid-powerful-winter-storm-in-the-us/
Read In Punjabi : https://encounternewspaper.com/world/air-india-flights-cancelled-passengers-affected-due-to-heavy-snowstorm-and-cold-in-america/
25 और 26 जनवरी को रद्द होगी उड़ानें
एयरलाइन ने यात्रियों और क्रू की सुरक्षा, सुविधा और भलाई को देखते हुए 25 और 26 जनवरी को न्यूयॉर्क और नेवार्क से सभी उड़ानें रद्द की जा रही हैं। यात्रियों को सलाह भी दी गई है कि वो अपनी फ्लाइट से जुड़ी जानकारी के लिए एयर इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट और कस्टमर सपोर्ट के साथ संपर्क में रहें।
A severe winter storm with heavy snow is forecast for New York, New Jersey and adjoining areas in the US East Coast from early Sunday morning to Monday, which will have a significant impact on flight operations.
In view of the safety, well-being and convenience…
— Air India (@airindia) January 24, 2026
विंटर स्टॉर्म बना खतरा
अमेरिका इस समय एक रिकॉर्ड तोड़ विंटर स्टॉर्म की चपेट में है। नेशनल वेदर सर्विस ने चेतावनी जारी की है। उनका कहना है कि यह तूफान सेंट्रल प्लेन्स से लेकर नॉर्थ-ईस्ट तक के लोगों को प्रभावित करेगा। भारी बर्फ, बर्फीली बारिश और खतरनाक ठंड के कारण कई इलाकों में सड़कें बंद होने, बिजली आपूर्ति बंद होने और यात्रा पूरी तरह से ठप होने की आशंका है।
अलर्ट पर FEMA
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इस संकट को लेकर बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है और फेमा को पूरी तरह से अलर्ट पर रखा गया है। ट्रंप के अनुसार, संघीय और स्थानीय एजेंसियों को इमरजेंसी स्थिति से निपटने के निर्देश दिए गए हैं। मौसम विशेषज्ञों ने लोगों से यह अपील की है कि बेहद जरुरी होने पर ही यात्रा करें। आधिकारिक मौसम पर नजर रखें। इसके साथ ही एयर इंडिया के अनुसार, कई अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन्स ने भी अमेरिका के प्रभावित इलाकों के लिए उड़ान संचालन सीमित या रद्द कर दी है।