लुधियानाः जिले के टिब्बा रोड के अधीन आते राम नगर इलाके में चोरी की घटना सामने आई है, जहां देर रात करीब 2 बजे महिंद्रा पिकअप गाड़ियों के 3 टायर चोरी करके चोर फरार हो गया। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसके चोर गाड़ी से टायर चुराता हुआ दिखा दे रहा है। मामले की पीड़ित आकाश ने बताया कि उन्हें सुबह करीब 7:30 बजे इसका पता चला, जब वह अपनी महिंद्रा पिकअप गाड़ी स्टार्ट करने गए तो उसके 2 टायर गायब थे।
जिसके बाद उन्होंने दूसरी गाड़ी चेक की तो उसमें भी एक टायर नहीं था और टायरों की जगह नीचे ईंटें रखी हुई थीी। जब पीड़ित ने सीसीटीवी कैमरे देखे तो वह हैरान रह गया। दरअसल, सीसीटीवी फुटेज में रात करीब 2 बजे 2 चोर आते हैं और वह पहले वह रेकी करते हैं, जिसके बाद एक महिंद्रा पिकअप की दो टायर और दूसरी गाड़ी का एक टायर चोरी कर फरार हो जाते हैं।
पीड़ित आकाश ने बताया कि उनके इलाके में पहले भी कई चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं और एक बार तो उन्होंने चोरों में से एक को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था, लेकिन पुलिस ने उस पर आवारागर्दी का मुकदमा दर्ज कर उसे जमानत पर छोड़ दिया। अब फिर से टायर चोरी करने वाले सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने कहा कि वह पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे और उम्मीद करते हैं कि पुलिस इन चोरों को जल्द पकड़कर उचित कार्रवाई करेगी।