नोएडाः पंजाब के गुरदासपुर में स्थित डेरा बाबा नानक रोड पर स्कूल में आज ई-मेल में धमकी मिलने की घटना सामने आई थी। जिसके बाद स्कूल में छुट्टी कर दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। वहीं अब उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर आई है। जहां नोएडा के शिव नादर स्कूल समेत 5 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।
सूचना मिलते ही पुलिस खोजी कुत्ते और बम निरोधक दस्ते के साथ मौके पर पहुंची। स्कूलों को बंद कर दिया गया और परिसर को खाली करा लिया गया। बम की धमकी मिलते ही अभिभावक स्कूल पहुंचे और अपने बच्चों को घर ले गए।
पुलिस फिलहाल स्कूलों की तलाशी ले रही है। अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। जिन पांच स्कूलों को धमकियां मिली हैं उनमें फादर एंगल स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल, शिव नादर पब्लिक स्कूल, श्री राम मिलेनियम स्कूल और रामग्या स्कूल शामिल हैं।