लुधियानाः जिले के पॉश इलाके बीआरएस नगर ई ब्लॉक में चोरी की घटना सामने आई है। जहां चोर घर से नगदी और गहने लेकर फरार हो गए। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित जसमीत सिंह ने बताया कि वे अपने भाई की शादी में 3 दिन के लिए मसूरी गए हुए थे। ऐसे में घर 3 दिन से बंद था और इसका फायदा चोरों ने उठाया।
पीड़ित ने बताया कि जब घर लौटे तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटा पड़ा था और घर के अंदर सामान बिखरा हुआ था। जिसके बाद अलमारी चैक की तो अलमारी के ताले तोड़ कर चोर सोने के सेट और करीब 3 से 4 लाख रुपए की नकदी लेकर फरार हो गए। जसमीत सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में तीन से चार संदिग्ध लोग घर के बाहर घूमते नजर आए।
कुछ देर रेकी करने के बाद चोर ताला तोड़कर घर में घुस गए और करीब 20 मिनट तक घर के अंदर रहने के बाद चोर गहने और नगदी लेकर फरार हो गए। घटना की शिकायत पीड़ित द्वारा पुलिस को दे दी गई है। वहीं मौके पर पहुंचे एएसआई जसविंदर सिंह ने बताया पीड़ित के बयान के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। एएसआई के अनुसार सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करके जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
