होशियारपुरः शहर के मोहल्ला पंज पिपली में कार की गलत पार्किंग को लेकर 2 पक्षों में विवाद का मामला सामने आया है। देखते ही देखते विवाद खूनी झड़प में बदल गया। घटना में एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को परिजनों ने तुरंत सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी हालत को देखते हुए उसे एक प्राइवेट अस्पताल में रेफर कर दिया गया। पीड़ितों ने मामले की शिकायत पुलिस को दे दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
SHO गुरसाहिब सिंह ने बताया कि पुलिस ने बुजुर्ग पर तेजधार कुल्हाड़ी से हमला करने वाले को गिरफ्तार कर लिया है जिसकी पहचान इंद्रप्रीत सिंह के रूप में हुई है, जो मोहल्ला विजय नगर का निवासी है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
वहीं घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है जिसमें पहले व्यक्ति द्वारा मोहल्ले में गलत तरीके से गाड़ी की पार्किंग को लेकर दो पक्षों में बहस होती है। इस दौरान बुजुर्ग झगड़ा कर रहे लोगों को समझाने के लिए आता है। थोड़ी देर बाद इंद्रप्रीत चला जाता है कहीं से तेजधार हथियार लाकर दूसरे पक्ष पर हमला कर देता है। इस दौरान बीच में आए बुजुर्ग पर भी वह उसी तेजधार हथियार से वार कर देता है जिससे बुजुर्ग नीचे गिर जाता है और कई लोग इकट्ठा हो जाते है। बाद में परिजन तुरंत बुजुर्ग को अस्पताल ले जाते हैं और मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।