नेशनल डेस्क। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के सिंगपोरा इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह मुठभेड़ जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों के फंसे होने की वजह से हुई है।गोलीबारी अभी भी जारी है। सुरक्षाबल आतंकियों को जवाब दे रहे हैं। इलाके में हाई अलर्ट जारी है। सुरक्षाबलों का कहना है कि आतंकवादी लगातार भारत के खिलाफ साजिशें रचते रहते हैं, लेकिन भारतीय जवान उन्हें मुंहतोड़ जवाब देते हैं।
कठुआ में आतंकियों के ठिकानों का भंडाफोड़
हाल ही में कठुआ जिले में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों के ठिकानों का भंडाफोड़ किया था। इन ठिकानों में देसी घी, बादाम और अन्य सामान बरामद हुआ। आतंकियों ने जंगल का फायदा उठाकर भागने की कोशिश की। इस दौरान सुरक्षाबलों का एक जवान घायल हुआ।
राजौरी में ड्रोन की गतिविधि से हड़कंप
राजौरी सेक्टर में हाल ही में ड्रोन उड़ते हुए देखा गया था। ड्रोन की यह गतिविधि सीमा पार से निगरानी या संदिग्ध उद्देश्य से की जा रही हो सकती थी। इसकी सूचना मिलते ही भारतीय सेना ने तुरंत कार्रवाई की और गोलीबारी की।
रफीक नाई उर्फ सुल्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
जनवरी की शुरुआत में पुलिस ने रफीक नाई उर्फ सुल्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। उसकी 10 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क कर दी गई। यह संपत्ति मेंढर तहसील के नक्का मझारी इलाके के गांव नर में स्थित 4 मरला और 2 सरसाई कृषि भूमि थी।
रफीक नाई पाकिस्तान से जुड़े प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-उल-मुजाहिदीन/जम्मू कश्मीर गजनवी फोर्स का हैंडलर और लॉन्च कमांडर है। उसे आतंकवादी घोषित किया गया है। वह कई गंभीर मामलों में वांछित है।
सुरक्षाबल अलर्ट मोड में…
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से सुरक्षाबल अलर्ट मोड में हैं। हर छोटी से छोटी गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है। क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और आतंकियों पर लगातार नकेल कसी जा रही है।