चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि विकसित भारत–गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन ग्रामीण (वीबी जी राम जी) मेहनतकश श्रमिकों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने की एक मजबूत नींव है। उन्होंने कहा कि यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस गारंटी का प्रतीक है, जिसके तहत हर श्रमिक को काम के साथ सम्मान, समय पर मजदूरी और सुरक्षित आजीविका का अधिकार सुनिश्चित किया गया है।

मुख्यमंत्री रविवार को पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में आयोजित वीबी जी राम जी राज्य स्तरीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मनरेगा की कमियों को दूर करते हुए लाए गए विकसित भारत–जी राम जी कानून के तहत रोजगार की वैधानिक गारंटी को 100 दिनों से बढ़ाकर 125 दिन किया गया है।

इससे देशभर में ग्रामीण अकुशल श्रमिकों की आय में औसतन 7 हजार रुपये से अधिक की बढ़ोतरी होगी, जबकि हरियाणा में हर श्रमिक को कम से कम 10 हजार रुपये अतिरिक्त मिलेंगे। उन्होंने बताया कि योजना में 15 दिन की जगह साप्ताहिक वेतन भुगतान की व्यवस्था की गई है, जिससे मजदूरों को समय पर भुगतान सुनिश्चित होगा और फर्जीवाड़े पर प्रभावी रोक लगेगी।

नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने मनरेगा को भ्रष्टाचार का माध्यम बना दिया था, जबकि पंजाब में आप सरकार केवल वोट बैंक की राजनीति के लिए जी राम जी योजना को लेकर लोगों को भ्रमित कर रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार श्रमिकों के अधिकारों को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और विकसित भारत के संकल्प को गांवों व श्रमिकों के सशक्तिकरण के माध्यम से पूरा किया जाएगा।
