लखनऊ एयरपोर्ट से डायवर्ट की गई फ्लाइट
नई दिल्ली : दिल्ली से उड़ान भरने वाले इंडिगो के एक विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। उड़ान के बीच में ऐसे धमकी मिलने के बाद फ्लाइट में हड़कंप मच गया है। विमान को तुरंत लखनऊ एयरपोर्ट की ओर डायवर्ट कर दिया गया है। सुबह 9:17 बजे लखनऊ में फ्लाइट की सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई है। फ्लाइट नंबर 6E 6650 ने 222 पैंसेजर्स के साथ दिल्ली से उड़ान भरी थी। ये फ्लाइट पश्चिम बंगाल से बागडोगरा के लिए जा रही थी।
अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां
जब फ्लाइट जा रही थी उसी दौरान इसमें बम की सूचना मिली। इंडिगो की इस विमान को लखनऊ की ओर डायवर्ट कर दिया गया। ये प्लेन आज सुबह 9:17 लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर लैंड हुआ। एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार, एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने सुबह करीबन 8:46 बजे विमान में बम की जानकारी दी थी। सेफ्टी प्रोटोकॉल्स को देखते हुए विमान को सुरक्षित रुप से लैंड करवाया गया और सुरक्षित एजेंसियां भी तुरंत हरकत में आ गई।
टिश्यू पेपर पर लिखी थी धमकी
शुरुआत जांच में सामने आया कि किसी ने टिश्यू पेपर पर लिखा था कि – प्लेन में बम है। इस घटना से पूरे विमान में हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में फ्लाइट की तुरंत एमरजेंसी करवाई गई। एसीपी ने बताया कि – फ्लाइट के टॉयलेट में टिश्यू पेपर छोड़ा हुआ था। इस पर लिखा था कि – ‘विमान में बम है’। विमान बागडोगरा की ओर जा रहा था। लखनऊ में इमरजेंसी लैडिंग के बाद विमान की जांच की गई।
इंडिगो की इस फ्लाइट में 222 पैसेंजर्स और 8 नवजात बच्चे मौजूद थे। इसके अलावा 2 पायलट और 5 क्रू मेंबर्स भी फ्लाइट में शामिल थे। सभी पूरी तरह से सुरक्षित हैं। बम निरोधक दस्ता और सुरक्षा एजेंसियां इस पूरे मामले की गंभीरता के साथ जांच कर रहे हैं।