बठिंडाः मानसा रोड स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में दवाइयां बनाने वाली एक फ़ैक्टरी पर ड्रग्स कंट्रोल बोर्ड और पुलिस ने अचानक रेड की। इस रेड के दौरान कर्मियों में हड़कंप मच गया। इस छापेमारी के दौरान फ़ैक्टरी पर मान्य अनुमति से अधिक मात्रा में नशे के लिए इस्तेमाल होने वाली दवाइयां बनाने का शक जताया जा रहा है।
ड्रग्स कंट्रोल विभाग को मिली शिकायत के अनुसार फ़ैक्टरी में तय सीमा से ज़्यादा दवाइयां बनाकर आगे बेची जा रही थीं, जिनका कोई रिकॉर्ड भी फ़ैक्टरी के पास मौजूद नहीं था। इस जानकारी के आधार पर फ़रीदकोट, श्री मुक्तसर साहिब और बठिंडा की टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए फ़ैक्टरी में छापेमारी की।
जानकारी के मुताबिक, मुक्तसर जिले में पहले पकड़े गए एक आरोपी की पूछताछ के दौरान यह खुलासा हुआ था कि बठिंडा की इस फ़ैक्टरी में नशीली दवाइयां गलत तरीके से और अनुमति से ज़्यादा बनाई जा रही थीं। इस खुलासे के बाद ही फ़ैक्टरी पर रेड की गई। फिलहाल फ़ैक्टरी के स्टॉक, रिकॉर्ड और दस्तावेज़ों की गहन जांच की जा रही है। अधिकारियों के अनुसार शाम तक फाइनल रिपोर्ट जारी की जाएगी, जिसके बाद अगली कानूनी कार्रवाई तय की जाएगी।