जालंधरः जालंधर-अमृतसर हाईवे पर आज सुबह कार में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया है। घटना के दौरान कार में सवार व्यक्ति ने सतर्कता दिखाते हुए मौके से बाहर निकलकर जान बचाई, जिसके बाद व्यक्ति ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
Highway पर कार को लगी भीषण आग, जलकर राख#BreakingNews #news #Video #virel #update #newsupdate #LatestUpdates Operation Sindoor Justice Yashwant Varma #BMCResults pic.twitter.com/bevWW7sCLQ
— Encounter India (@Encounter_India) January 16, 2026
मामले की जानकारी देते हुए विशाल ने बताया कि उन्हें चौगिटी बाईपास पर स्थित अक्षरधाम के बाहर आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद वह कर्मियों के साथ गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचा। विशाल के अनुसार कार में आग ज्यादा लगी होने के कारण दमकल विभाग की 2 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। इस घटना में कार जलकर पूरी तरह से राख हो गई। जिसे क्रेन की मदद से सड़क से हटाकर साइड पर करवाया गया। विशाल के अनुसार घटना में कार चालक सुरक्षित है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
