पंचकूला: हरियाणा पुलिस के द्वारा गन कल्चर और गैंगस्टरवाद को बढ़ावा देने वाले 67 गानें पिछले दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से रिमूव और बैन किए गए हैं। इसको लेकर पुलिस महानिदेशक अजय सिंगला ने जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि 2025 में हरियाणा पुलिस के आईटी विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 67 हिंसा और गैंगस्टर संस्कृति को बढ़ावा देने वाले गानों को डिजिटल प्लेटफॉर्म से हटाया है। यह गाने यूट्यूब, स्पॉटिफाई, अमेजॉन जिओ और गाान प्लेटफॉर्म से हटा दिए गए हैं।
यह गाने इसलिए भी हटाए गए क्योंकि यह नवयुवकों की अश्लीलता, अपराध, नशे और गन कल्चर को प्रेरित कर रहे थे। सोशल पुलिसिंग के अंतर्गत उनकी मॉनिटरिंग की गई है जो भी कंटेंट डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डालता है उनको मॉनिटिर किया जा रहा है।
ऐसे गाने Zen G युवाओं के दिमाग को इंफ्लुएंस करने का काम करते हैं। टेक्नोलॉजी भी ऐसी है जो दर्शकों को प्रभावित करती है। पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट के द्वारा कुछ कॉमेडियन भी बैन किए गए थे जो अश्लील संस्कृति को बढ़ावा दे रहे थे। ऐसे गाने युवाओं में पॉपुलर भी हो गए थे।
उन्होंने कहा कि – अपील करना चाहूंगा युवा जनता ऐसे इंफ्लुएंसर से प्रभावित न हो। इस तरह की बॉलीवुड की कई फिल्में हैं जिसमें अपराध को ग्लोरिफाई करके दिखाया गया है। यह सिर्फ एंटरटेनमेंट के मकसद से है। उन्होंने कहा कि यह सभी चीजें इमेजिनरी हैं। रियल लाइफ में पुलिस के शिकंजे में अपराधी आ ही जाते हैं।