अमृतसरः पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज श्री अकाल तख्त साहिब के सामने दोपहर 12 बजे पेश होंगे। इस दौरान वह भारी सुरक्षा के बीच गोल्डन टेंपल पहुंचे, जहां वह दरबार साहिब में नतमस्तक हुए। सीएम मान नंगे पैर सर्किट हाउस से गोल्डन टेंपल पहुंचे। इस दौरान उनके साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक कुलदीप सिंह धालीवाल मौजूद रहे। इसके बाद अकाल तख्त सचिवालय में पेश होकर अपना स्पष्टीकरण सौंपेंगे।
बता दें कि सीएम मान की श्री अकाल तख्त साहिब में पेशी का समय चौथी बार बदला गया है। इस पेशी के लिए अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज ने सहमति दे दी है। सीएम की पेशी को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सीएम मान को पहले सुबह 10 बजे बुलाया गया था। जिसके बाद जत्थेदार की ओर से दोपहर बाद साढ़े 4 बजे का समय तय किया था। वहीं इसके बाद दोबारा से समय में बदलाव किया गया और 12 बजे का समय दिया गया।
दरअसल, सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि सीएम 11 से 11.30 बजे तक पेश होंगे। इस दौरान वे श्री अकाल तख्त के जत्थेदार को अपने गुरुद्वारा साहिब को लेकर दिए बयान पर अपना पक्ष रखेंगे। दरअसल, 5 जनवरी को श्री अकाल तख्त के कार्यकारी जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज की ओर से जारी आदेश के बाद उसी दिन मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखा था कि वह 15 जनवरी को मुख्यमंत्री के रूप में नहीं, बल्कि एक विनम्र सिख के रूप में नंगे पांव उपस्थित होंगे।